Meerut news: शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बनाने तथा आमूल-चूल परिवर्तन में षिक्षण संस्थाओं और गुरूओं का महत्वपूर्ण योगदान-आयुक्त
एन0ए0एस0 डिग्री काॅलेज में सोषल मीडिया, अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर आयोजित हुआ व्याख्यान
शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बनाने तथा आमूल-चूल परिवर्तन में षिक्षण संस्थाओं और गुरूओं का महत्वपूर्ण योगदान-आयुक्त
समाज के सभी क्षेत्रों से सामंजस्य बनाकर ही षिक्षा की गुणवत्ता और उसका स्तर सुधारा जा सकता है-आयुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट मेरठ।
एन0ए0एस0 डिग्री काॅलेज के सभागार में महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य प्रो0 मनोज कुमार अग्रवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह को भी सोषल मीडिया, अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया था। अपने उद्बोधन में मण्डलायुक्त ने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बनाने तथा आमूल-चूल परिवर्तन में षिक्षण संस्थाओं और गुरूओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। क्योंकि समाज और राष्ट्र का हर वर्ग इस परिवर्तन से प्रभावित होता है। विषिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, जिलाधिकारी के0 बालाजी का उद्बोधन भी हुआ।
मण्डलायुक्त नें कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेष की छवि षिक्षा के क्षेत्र में कई राज्यों के मुकाबले सोचनीय थी मगर प्रदेष और केन्द्र सरकार ने षिक्षा में सुधार के लक्ष्य को वरीयता से लेकर इस दिषा में महत्वपूर्ण प्रयास शुरू किये जिसका क्रियान्वयन नई षिक्षा नीति 2020 के माध्यम से हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को कक्षाओं में सुयोग्य गुरूओं से सीखना चाहिए वह सोषल मीडिया के प्लेटफाॅर्मों पर ऐसे कन्टेंटों को ढूँढतें है जिनका उपयोग ज्ञानवर्धन की दिषा में नहीं हो सकता। छात्रों का उद्देष्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं बल्कि षिक्षित, ज्ञानवान और कौषल विकास के माध्यम से कुषल बनना है। इसलिए समाज के सभी क्षेत्रों से सामंजस्य बनाकर ही षिक्षा की गुणवत्ता और उसका स्तर सुधारा जा सकता है।
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि एन0ए0एस0 डिग्री काॅलेज के षिक्षकों और छात्रों ने पूरे प्रदेष में अपनी प्रतिभा के बूते पर इस महाविद्यालय का नाम हर क्षेत्र में रोषन किया है जिसके लिए संस्था के सभी षिक्षक और गैर षिक्षक समन्वित रूप से प्रयासरत् हैं। प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री अमित शर्मा ने कहा कि इस महाविद्यालय के संस्थापक, समाजसेवी और दानवीर पं0 नानकचन्द के त्याग और समर्पण सम्पूर्ण समाज के लिए जीवन्त उदाहरण है जिन्होंने अपनी दानषीलता का परिचय देकर नानकचन्द ट्रस्ट को ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए प्रेरित कियाहै मेरठ शहर और अन्य क्षेत्रों में स्थापित षिक्षण संस्थायें, बार ऐसोषिएषन का भवन और सूरजकुण्ड शमषान घाट सभी स्थान उनकी दानषीलता के साक्षी हैं।
प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री पंकज शर्मा, एडवोकेट ने अपने संदेष में महाविद्यालय में शैक्षिक वातावरण सृजित करने में नये प्राचार्य के कार्यों की सराहना की। प्राचार्य प्रो0 मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि भले ही हमनें स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी बहुत कुछ खोया मगर नयी षिक्षा नीति के जो लक्ष्य हैं उनके माध्यम से निष्चित रूप से षिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के अवसर सृजित हो रहे हैं। हम सभी उपलब्घ संसाधानों के माध्यम से समवेत प्रयास कर रहे हैं कि महाविद्यालय उत्तम से सर्वोत्तम कैसे बनें, इसके लिए हम सबको सामूहिक रूप से शासन की मंषा के अनुरू प्रयास करने होगें। विषिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, जिलाधिकारी के0 बालाजी का उद्बोधन भी प्राप्त हुआ।

मेरठ काॅलेज के प्राचार्य डा0 सच्चिदानंद शर्मा भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन तथा संस्थापक पं0 नानक चन्द के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। प्रबन्ध समिति के सचिव श्री राजेन्द्र शर्मा ने आयुक्त महोदय का तथा श्री अमित शर्मा ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम् ओढ़ा कर सम्मानित किया। जबकि प्राचार्य प्रो0 मनोज कुमार अग्रवाल को मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी तथा प्रबन्ध समिति के सदस्यों तथा षिक्षक प्रतिनिधि डा0 एस0के0 शर्मा व श्री अभिषेक भाटिया ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ने डा0 अलका तिवारी, विभागाध्यक्ष, चित्रकला विभाग द्वारा किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी षिक्षक, गैर षिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 