Gonda news: घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतें तत्काल वापस ले सरकार

गोण्डा। एपीटी न्यूज़ लाइव, घरेलू रसोई गैस की ₹50 की मूल्य वृद्धि किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खबरी के निर्देश पर प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष नकुल दुबे के आह्वान पर कांग्रेसी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता के माध्यम से सौंपा ।

 

कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए मांग किया है कि बढ़ाए गए गए इसकी कीमतों को तत्काल प्रभाव से वापस ले इसी तरह कमर्शियल गैस में ₹350 की बढ़ोतरी को वापस लेने पहले से बढ़ी हुई खाद डीजल पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने की मांग की है साथ ही गोंडा जिले की बजाज कुंदरकी चीनी मिल के किसानों के गन्ने का बकाया पिछले वर्ष का एवं गत वर्ष का संपूर्ण भुगतान किए जाने की मांग की है जब से भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन हुई है तब से लगातार महंगाई दर महंगाई बढ़ती जा रही है इसे तत्काल रोकने की मांग कांग्रेसियों ने किया है ।

ज्ञापन देने वालों में रफीक रानी प्रवक्ता शिव कुमार दुबे पीसीसी सदस्य प्रमोद मिश्रा जलील अहमद खान सेवा दल के अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी अनुसूचित जाति जनजाति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर अहमद खान ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव मोहम्मद अहमद फारुकी अनीश नाना अरविंद सिंह हनुमान प्रसाद सुभाष चंद्र पांडे हनुमान प्रसाद संत बक्स मिश्रा एडवोकेट राम श्रृंगार भारती डॉ जफर अशफाक मोबीन खान अनुपम द्विवेदी जमील खान सेवादल के हरिराम वर्मा सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!