Gonda: तीन निरीक्षकों समेत चार की तैनाती में फेरबदल
गोंडा। एसपी आकाश तोमर ने सोमवार रात तीन निरीक्षकों व एक उपनिरीक्षक की तैनाती में फेरबदल किया है।
कोतवाली मनकापुर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार पद पर भेजा है। निरीक्षक अरुण कुमार रायपुर चौकी प्रभारी गौरा थाना खोड़ारे से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनकापुर बनाया है। निरीक्षक रमाशंकर राय को थाना धानेपुर से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर पद पर भेजा है। इसके अलावा चौकी प्रभारी पसका थाना परसपुर दिनेश कुमार राय को चौकी प्रभारी गौरा थाना खोड़ारे बनाया है।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 