विश्व जल दिवस पर जनपद वासी जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु संकल्प लें : डीएम

विश्व जल दिवस पर जनपद वासी जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु संकल्प लें : डीएम

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विश्व जल दिवस पर कहा कि जिस प्रकार जनपद वासियों ने नून नदी को पुनर्जीवित में मिलजुल कर कार्य किया है उसी प्रकार विश्व जल दिवस पर प्रण करें कि अपने आसपास जल संसाधनों का संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनके भी पुनर्जीवन की आवश्यकता होगी तो उसमें अपना सहयोग प्रदान करें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी संदेश मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में छोटे बड़े तालाब, झीलों और नदियों की खुदाई एवं जीर्णोद्धार को विशेष गति दी जाएगी। उन्होंने तालाब निर्माण, जल प्रबंधन, रूफ हार्वेस्टिंग, नालो तथा प्राकृतिक जल स्रोतों का संवर्धन करने हेतु सभी के सामूहिक सहयोग का आह्वान किया। जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज लगातार जल का स्तर कम हो रहा है जबकि पानी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पानी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पानी की चिंता को लेकर कार्य किया जा रहा है और विगत वर्षों से वर्तमान तक जल का अत्याधिक दोहन प्रचुर मात्रा में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी का दायित्व है कि पानी बचाना है तथा प्राकृतिक के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें जल स्रोतों का संवर्धन के इस अभियान से लोगों में जन जागरूकता लाएं।

1 thought on “विश्व जल दिवस पर जनपद वासी जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु संकल्प लें : डीएम

  1. This is the right website for anybody who wants to find out about this topic. You understand a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally would want toÖHaHa). You definitely put a new spin on a topic which has been written about for years. Excellent stuff, just excellent!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!