लालच देकर पुराने जेवर व बर्तन बदलने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिला गिरफ्तार
गोंडा। लालच देकर पुराने जेवर व बर्तन बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, प्रकाश में आयी 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, हेरा-फेरी का माल बरामद(कीमत लगभग 10लाख)
पुलिस ने दो महिला अभियुक्ततों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष मोतीगंज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम विद्यानगर निवासी एक महिला ने सूचना दिया की 2 अज्ञात महिलाओं द्वारा पुराने टूटे- फूटे जेवर व बर्तन बदल कर नये जेवर व वर्तन देने का लालच देकर ठगी कर लिया गया है। जिस पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर सूत्रों को सतर्क कर किया गया था। मंगलवार को सूत्रों की सूचना पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार रावत मय टीम मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिए।
आरोपी महिलाओं के कब्जे से सोने व चाँदी के तमाम पुराने जेवरात जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये, 3 अदद पुराने मोबाइल फोन, जमातलाशी 4710 रुपये बरामद हुये। पूछ ताछ पर एक ने अपना नाम रीना उर्फ पण्डित चांदनी पत्नी गोलू व दूसरे ने अपना नाम अनीता पत्नी संतोष निवासी कांटा टोलाल थाना व जिला रांची, झारखण्ड बताया। दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये न्यायालय भेज दिया गया है।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 