डीएम ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान बूथों का किया निरीक्षण।

डीएम ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान बूथों का किया निरीक्षण।

 

ब्यूरो रिपोर्ट रायबरेली।

 

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज एवं एस0जे0एस0 स्कूल के मतदान बूथों का निरीक्षण किया उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करने/कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का शत प्रतिशत पालन कराया जाये। निर्वाचन संबंधी जहां पर मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें को दुरुस्त कर ली जाये। सभी एसडीएम, सीओ सहित ड्यूटी पर लगे अधिकारी व एक बार सभी मतदान केन्द्र जाकर मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प आदि का निरीक्षण कर लें। यदि कहीं कोई कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें।

निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर, एडीआईओं इंजेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!