फर्रुखाबाद। आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराया जाए, बैठक कर दिए निर्देश: डीएम

फर्रुखाबाद। आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराया जाए, बैठक कर दिए निर्देश: डीएम

 

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएम ने आदर्श आचार संहिता का 100 प्रतिशत अनुपालन कराने के निर्देश दिए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को रूट चार्ट के अनुसार अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 जनवरी तक रैली, रोड शो, जनसभा, बैठक आदि करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 15 जनवरी के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के सम्पर्क में रहें ग्राम स्तर में हो रही गतिविधियों की जानकारी लेते रहेंगे। एसपी ने बैठक में सेक्टर पुलिस अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गस्त कर एक-एक गतिविधि पर पैनी नजर रखे। अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सहयोगी सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्रों का निरीक्षण करें। आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम, एएसपी, समस्त एसडीएम समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!