दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान
भीड़ इकट्ठा होते ही देख खुद का युवक ने काटा गला, 200 रुपए न मिलने पर पिता पर किया था हमला, जांच में जुटी पुलिस।
गोंडा जिले में खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय नशेड़ी पुत्र अर्जुन ने देर रात अपने 45 वर्षीय पिता तिलक राम पर ₹200 न मिलने के चलते घर में रखे लकड़ी के पटरी से हमला कर दिया। हमले में जब बड़े भाई अरुण ने अर्जुन को मना किया तो उसने अरुण पर चाकू से हमला कर दिया। पिता तिलक राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीणों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। घटना के बाद जैसे ही गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। वैसे ही 18 वर्षीय अर्जुन ने भी चाकू से अपना गला काट डाला और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इलाज करा कर जब परिजन लौटे तो देखा कि अर्जुन की मौत हो चुकी थी। बगल में सब्जी काटने वाली चाकू परिजनों को पड़ी मिली है जिसके सहारे अर्जुन ने अपने गले पर वार करके खुद को मौत के घाट उतार दिया है। फिर भी परिजन नहीं माने और अर्जुन को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत ले गए। जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्या ने मृत्यु घोषित कर दिया।

मृतक की फाइल फोटो
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची खोण्डारे थाने की पुलिस द्वारा मृतक अर्जुन केशव को कब्जे में लेकर पंचायत राम कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। चाकू लगने से घायल मृतक अर्जुन के बड़े भाई अरुण ने भी अपना प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में करवाया है। वहीं पूरे मामले को लेकर के खोण्डारे थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि पिता तिलक राम के अनुसार अर्जुन नशे का आदी था और वह नशा करने के लिए ही पैसा मांग रहा था। जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया है उसे समय विवाह नशे की हालत में था। फिलहाल पूरी मामले को लेकर की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है पिता तिलक राम इलाज के बाद अपने घर पर आ गए हैं।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 