धूमधाम से मनाया जा रहा श्री राम जन्मउत्सव, विश्व हिंदू परिषद ने निकाली शोभायात्रा

मनकापुर(गोण्डा)  विश्व हिन्दु परिषद नगर के अगुवाई में श्रीराम जन्मोत्सव पर्व पर शोभा यात्रा पूरे नगर में भम्रण कराया गया।

 

गुरुवार के दोपहर बाद पंचायती मंदिर परिसर में विश्व हिन्दु परिषद नगर के अगुवाई में एक जन सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी चौरासी कोसी परिक्रमा सुरेन्द्र जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव विहिप इस लिए कर रहा है कि चैत्र नवरात्र में गांव-गांव व शहर-शहर श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाये और श्रीराम हिन्दु जनमानस जाने कि वे कैसे राजा थे कितना आज्ञाकारी व अनुशासित के साथ-साथ प्रजा पालक राजा थे।श्री राम समरसता पूर्वक सभी के सुखो व दुःखो में भगेदारी निभाते थे।ऐसे राजा जो मनुष्य के साथ ही जानवर भी श्रीराम से अगाध प्रेम करते थे।उन्होने कहा कि रावण जैसे ज्ञानी व पराक्रमी के अंहकार को खत्म करके विभीषण जैसे सरल व सुलभ व्यक्ति विभीषण को लंका का राज-पाट सौपा।इसीक्रम में विशिष्ट अतिथि जर्नादन सिह ने कहा कि संगठन को खंड स्तर तथा सत्यसंग प्रखंड स्तर में 15जगहो पर संचालित हो रहा इसे और आगे ले जाना हम लोगो का दायित्व है।

इस के बाद गाजे-बाजे,घोडा-हाथी राम दरबार,शंकर दरबार आदि सुदर दरबार की शोभा यात्रा राजेन्द्र नगर,आजाद नगर,भगत सिह,पटेल नगर,रफी नगर,जवाहर नगर,गांधी नगर आदि मोहल्लो से भम्रण कराया गया जगह-जगह नगर वासियो द्वारा महिला-पुरुष ने आरती उतरी व छतो से पुष्प वर्षा भी किया।व्यवासियो द्वारा जगह-जगह प्रसाद व पानी स्टाल लगा कर भक्तगणो को वितरित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक/अयोजक विहिप नगर अध्यक्ष गिरजेश कसौधन,उपाध्यक्ष राकेश पान्डेय,कोषाघ्यक्ष राजेन्द्र कौशल,चेयरमैन प्रदीप गुप्ता,सभासद वैभव सिह,पन्नी लाल,बब्लू सोनी,राजेश मौर्या,विशाल शर्मा,शिवम् चौधरी,शिवम् शुक्ला,दिवाकर सिह,विजय गुप्ता,सूरज कसौधन,त्रिभवन गुप्ता महेश मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!