Gonda: मुरादाबाद को सात विकेट से हराकर लखनऊ ने जीती ट्राफी
गोंडा, एपीटी न्यूज़। गोंडा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) द्वारा कराए जा रहे अन्डर-16 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट (गोंडा चैंलेंज कप-2023) में शनिवार को जवाहर लाल स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीम ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद को सात विकेट से हराकर ट्राफी जीत लिया। लखनऊ के आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रो. युधवीर सिंह ने यूपीसीए के अन्य पदाधिकारियों के साथ विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।
गोंडा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राशिद हुसैन खान ‘चांद’ ने आज के मैच का शुभारम्भ किया। टीम लखनऊ के कप्तान कार्तिकेय सिंह ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुरादाबाद की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। ओपनर खिलाड़ी अंश यादव मात्र दो रन बना कर आउट हो गये। कुछ देर बाद दिव्यांश भी मात्र आठ रन बना कर आउट हुए तो मुरादाबाद की टीम मुश्किल में नजर आईं। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे उनके कप्तान मो. उस्मान ने एक बार फिर जिम्मेदारी का परिचय देते हुए चार बेहतरीन चौकों की मदद से 23 बॉल में 23 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को संभाला। इसके बावजूद लखनऊ के गेंदबाजों ने निरंतर मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखी। गोबिंद के 14, अजरुद्दीन के 21 और सुजल के 11 रनो के बावजूद मुरादाबाद की पूरी टीम 25.3 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर आउट हो गई।
लखनऊ की तरफ से वर्तमान में उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम के सदस्य आदित्य सिंह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने छह ओवर में मात्र 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा कार्तिकेय ने तीन, हर्ष और मुबाशिर ने एक-एक विकेट हासिल किया। 101 रन के विजई लक्ष्य का सामना करने उतरी लखनऊ की टीम ने अपने कप्तान कार्तिकेय सिंह का विकेट मात्र नौ रन पर ही खो दिया, लेकिन विकास मौर्य के नाबाद 29 और साहिल सिंह के 26 रनो की पारी ने उनकी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। अर्पित के 12 कर अमित के नाबाद 21 रनो की सहायता से लखनऊ की टीम ने मात्र 20.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर अपनी टीम को विजय दिला दी। मुरादाबाद की तरफ से सजल, मो. वसीम और मो. उस्मान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। दहओवर में 25 रन देकर चार विकेट हासिल करने वाले लखनऊ के आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 