खोड़ारे: एसपी ने थाना का किया औचक निरीक्षण, बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को दिए निर्देश
खोड़ारे (गोण्डा) पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने दल-बल के साथ खोड़ारे थाना परिसर व कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने थाना खोड़ारे के औचक निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक न्यायालय, ड्यूटी रजिस्टर व नक्शा नौकरी आदि का निरीक्षण कर लम्बित विवेचनाओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।महिला हेल्प डेस्क पर जन शिकायत मिलने व निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाने के मालखाना, हवालात व थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया।

एसपी ने पुलिस प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न अपराधों के अनुसंधान कर्ताओं से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

प्रभारी निरीक्षक थाना खोड़ारे को थाने की बाउंड्री वाल बनवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ संजय तलवार,प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी अरुण कुमार राय, आदि लोग मौजूद रहे

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 