मनकापुर में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, अवैध कब्जे में कार्रवाई ना होने पर उठाया कदम

एपीटी न्यूज़ लाइव मनकापुर (गोण्डा) चालीस वर्षो से मंदिर पर कथित पुजारी द्वारा कब्जा करके मंदिर के शेष जमीन पर मकान बनाने की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्द होकर युवक तहसील में बने पानी की टंकी पर चढ आत्म हत्या करने पर आमादा था। घंटो मान मनौवल के बाद युवक को नीचे उतारा जा सका।


क्षेत्र के ग्राम उपाघ्ययापुर ग्रंट में मजरा फुकन्नी के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र ननकन शुक्रवार दोपहर बाद तहसील परिसर में स्थित पानी के टंकी पर चढ कर आत्महत्या करने की नीयत से चढ़ गया।जिससे स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये।काफी सिफारिश के बाद युवक को नीचे उतारा गया।पीडित ने पूर्व में दिये शिकायत पत्र में कहा कि गांव के बीचो-बीच 40 वर्षों से बना दुर्गा जी का मन्दिर जो कि गांव वालो के सहयोग से बना था लगभग 05 वर्ष पहले युवक ने गांव वालो के सहयोग से मन्दिर का ऊपरी हिस्सा बनवाकर जीर्णोधार कराया।गांव के ही विपक्षी सन्तराम पुत्र घीसा निवासी उपाध्यायपुर ग्रन्ट (फुकन्नी) जो कि काफी सरकस किस्म व राजनैतिक पहुंच वाला व्यक्ति है।

अपने आपको मन्दिर का कथित पूजारी बनकर मन्दिर के शेष भूमि पर मकान बना रहा है और कह रहा है कि मै अपने नम्बर में मकान बना रहा हूँ। गांव वालों ने जब रोका तो विपक्षी माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने व संगीन धाराओं में मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवाने की धमकी देता है। विपक्षी द्वारा मन्दिर के भूमि पर मकान निर्माण करा लेने से गांव वाले पूजा-पाठ से वंचित हो जाएंगे।

काफी देर चले हाई वोल्टेज ड्रामे से अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए काफी देर बाद तहशीलदार के अस्वासन पर युवक नीचे उतरा।वही तहसीलदार पैगाम हैदर ने कहा कि मामले को लेकर जांच टीम गठित कर गांव भेजा गया है।जांच के बाद कार्यवाही जो तथ्य निकल कर आएगा उस पर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर युवक को नीचे उतारा गया है।इस मौके पर नयाब तहसीलदार अमित यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय,यसआई रामदेव,अग्नि शमन दल समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!