बभनजोत। स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली, शत-प्रतिशत नामांकन पर दिया जोर

अकबर अली की रिपोर्ट।

बभनजोत गोंडा। शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के अंतर्गत न्याय पंचायत सीतारामपुर ग्रान्ट के कम्पोजिट विद्यालय सीतारामपुर ग्रांट में सोमवार को स्कूल चलो अभियान रैली का एआरपी जावेद कमर एंव एआरपी मो0 खालिद रज़ा बेग के द्वारा संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन पर दिया जोर। रैली कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में बच्चों द्वारा सब पढें सब बढ़ें, पढ़ी लिखी लड़की रौशनी घर की, कोई छूटे न इस बार शिक्षा है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा आदि नारों से शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।

रैली को संबोधित करते हुए मोहम्मद खालिद रज़ा बेग एआरपी ने अभिभावकों एंव बच्चों को जागरूक करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क जूता मोजा स्वेटर, बैग यूनिफॉर्म और मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनेक प्रकार की सुविधाओ के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही साथ जावेद कमर एआरपी के द्वरा अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया कि अपने बच्चों का नामांकन आप परिषदीय विद्यालयों में कराएं जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में नई तकनीक से शिक्षा दी जा रही है विद्यालयों में कायाकल्प के तहत विद्यालय को आकर्षक बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर अमरेंद्र बहादुर सिंह,मो0 अरशद अहमद हाशमी,इकरार अहमद,सुशील कुमार पांडेय,मुकेश कुमार मौर्य,श्रवण कुमार मौर्य, देव प्रभाकर शुक्ल, विपिन सिंह, अब्दुल करीम, दक्ष राज वर्मा, महमूद बेग,तिलकराम वर्मा,यादवेंद्र सिंह यादव,सोनू यादव ,केशव राम प्रसाद आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!