बभनजोत।महर्षि कश्यप एवं महाराज गिरिराज निषाद की मनाई गई जयंती

बभनजोत गोंडा। महर्षि कश्यप एवं महाराज गिरिराज निषाद की जयंती रविवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत केशव नगर ग्रांट में माता पाटेश्वरी के स्थान पर निषाद राज के चित्र पर कश्यप एवं निषाद समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस दौरान सभी समाज के लोगों से भेदभाव मिटाकर भाई चारे के साथ रहने की अपील की गई।

गॉड कश्यप निशा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सपा के जिला उपाध्यक्ष रामजीत निषाद ने समाज के लोगों से कहा कि सरकार ने हमारे समाज के लिए कोई काम नहीं किया। अधिकांश गोताखोर कश्यप समाज से आते हैं गोताखोरों का सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है पुलिस प्रशासन अक्सर जब नदिया घाट पर कोई घटना होती है तो गोताखोरों को नदी में कूदा देते हैं लेकिन इनकी सुरक्षा की शुद्ध किसी को नहीं है। वही समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामजीत निषाद ने अपने समाज के लोगों को नशा मुक्त होने पर सबसे ज्यादा जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि नशा से परिवार टूट रहा है और परिवार से समाज टूट रहा है इसीलिए आज के समाज में नशा जहर बनकर लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रही है।

इस अवसर पर संजय विद्यार्थी पूर्व सपा प्रत्याशी गौरा, बाबूराम यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख छपिया, डॉक्टर जगराम निषाद, आरडी निषाद, दयाराम निषाद, श्यामसुंदर सहानी अध्यक्ष एवं आयोजक, रामजीत निषाद, अनिल कुमार निषाद, दिलीप निषाद, ऋषि निषाद, सनी निषाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!