Gonda news छोटे भाई ने बड़े भाई पर कैंची से हमला कर लहूलुहान किया, इलाज के दौरान हुई मौत
छोटे भाई ने बड़े भाई पर कैंची से हमला कर लहूलुहान किया, इलाज के दौरान हुई मौत
बभनजोत गोण्डा ।
दो सगे भाई के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गया जिसमें गंभीर रूप से घायल एक बड़े भाई की मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । खोड़ारे थाना क्षेत्र के कस्बा खास गांव में दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई । इसमें खुर्शेद ने अपने सगे बड़े भाई रब्बानी के ऊपर कैंची से हमला कर दिया । जिससे 45 वर्षीय रब्बानी पुत्र जमीर अहम गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना से गांव में हडकम्प मच गया । परिजनों ने आनन – फानन में उसे सीएचसी बभनजोत पहुंचाया । हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने रेफर कर दिया । जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया । थानाध्यक्ष खोण्डारे महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रब्बानी और खुर्शीद दोनो शराबी थे रब्बानी शराब के नशे में होकर अक्सर गांव में बवाला किया करता था जिससे ग्रामीण और परिजन आजिज आ चुके थे कल शाम को घर मे माँ और परिजनों को मारा पीटा था । इसी बात को लेकर छोटे भाई खुर्शीद से विवाद हो गया जिसमें खुर्शीद ने रब्बानी पर कैंची से हमला कर घायल कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया है आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है । परिजनों ने आरोप लगाया कि घायल होने के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया लेकिन घन्टो बाद एम्बुलेंस पहुचने पर हालत और गम्भीर हो गयी , जिसे स्थानीय स्वस्थ्यकेंद्र पर भर्ती कराया गया लेकिन हालत में सुधार न होंने पर मुख्यालय रिफर किया गया तो रास्ते मे मौत हो गयी ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 