गौरा चौकी: मूलभूत सुविधाओं से लैस सहर मेडिकल सेंटर का हुआ उद्घाटन, जाने क्या है सुविधाएं

सहर मेडिकल सेंटर के फाउंडर डॉक्टर अब्दुल कादिर ने अपने सपने को दिया रंग, अब इलाज के लिए नहीं भागना पड़ेगा इधर-उधर।

गौरा चौकी गोंडा। ब्लॉक बभनजोत मुख्यालय गौरा चौकी चंद्रदीप रोड पिपरा अदाई में स्थित सहर मेडिकल सेंटर का उद्घाटन गौरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रभात कुमार वर्मा के पिता ठाकुर प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर किया l उन्होंने उद्घाटन के मौके पर कहा कि दिनोंदिन लोगों के जिस्म में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही हैं और क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेडिकल सेंटर न होने से लोगों को भागकर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था या फिर यही इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे l उन्होंने आगे कहा कि इलाज मे सेवा भाव सर्वोपरि होना चाहिए , पैसे के अभाव में इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए l

 

रविवार सुबह 10:00 बजे उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर अब्दुल कादिर ने कहा कि उनका सपना था कि क्षेत्र में एक मूलभूत सुविधाओं वाला मेडिकल सेंटर स्थापित किया जाए जहां क्षेत्र में लोगों को सुगमता से इलाज मिल सके l उन्होंने बताया कि सहर मेडिकल सेंटर उनकी मां के नाम पर रखा गया है उनके पिता की मृत्यु के बाद से ही उन्हें सन 2010 मे यह महसूस हुआ कि क्षेत्र में एक ठीक-ठाक मेडिकल सेंटर की आवश्यकता है जिसको लेकर उन्होंने भरसक प्रयास किया और आज वह समय आ गया कि उनके सपनों की इमारत को अमलीजामा पहनाया गया l उन्होंने आगे कहा कि मूलभूत सुविधाओं से लैस जिसमें मुख्य रूप से सामान्य रोगों का उपचार स्त्री रोग ,महिला प्रसव , एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड ,शुगर , ब्लड प्रेशर, तथा अन्य प्रकार की जांचों की सुविधा को सहर मेडिकल सेंटर मे स्थापित किया गया है l महिला प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलसुम मेडिकल सेंटर पर उपलब्ध रहेंगी l उनका उद्देश्य है कि छोटे मोटे इलाज के लिए महिला मरीजों को गोंडा, बस्ती , फैजाबाद भागना पड़ता था लेकिन अब सहर मेडिकल सेंटर के खुल जाने से बहुत सारे इलाज मेडिकल सेंटर पर संभव हैं l डॉक्टर अब्दुल कादिर ने आगे कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि क्षेत्रीय लोगों को अपने ही कस्बे में बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके l इसके अलावा हमारी कोशिश यह भी रहेगी कि आने वाले दिनों में जिस इलाज के लिए लोगों को शहर भागना पड़ता था वह सारा इलाज सहर मेडिकल सेंटर पर उपलब्ध हो l

इस अवसर पर मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अफाक अहमद, अकबर ,सुजीत, इरशाद, मुस्ताक, शमशाद, सलमान, कलीम, सचिन ,नसीम ,शहजाद ,दिलीप, विवेक ,मोहम्मद अशरफ ,संगीता, नीलम ,पुष्पा ,नीरा सहित कई लोग मेडिकल सेंटर स्टाफ के रूप में उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!