मनकापुर के फातिमा स्कूल में आयोजित साइबर जागरूकता शिविर में अपर पुलिस अधीक्षक ने धोखाधड़ी से बचने के लिए लए लोगों को दिए टिप्स
मनकापुर(गोण्डा) क्षेत्र के फातिमा इंटर कॉलेज में साइबर अपराध को लेकर सभी को मुख्य अतिथि अप्पर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जागरूक कर लोगो को बचाव के तरीके की जानकारी दी।
शनिवार को क्षेत्र के बरदाहि स्थित फातिमा इंटर कॉलेज में साइबर अपराध को लेकर जागरूक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे अप्पर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मौजूद छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो कॉल व अनजाने फोन ना उठाएं नहीं तो ठगी के शिकार हो जाएंगे और न ही किसी को अपना ओटीपी अन्य व्यक्ति को ना बताएं बैंक ऐसा कोई कॉल नहीं कर करता है इस समय ऐसा ठगी करने का गैंग सक्रिय है और लोगो को अपने ठगी का शिकार बना रहे है सोशल मीडिया भी हैक कर लोगो को ब्लैकमेल किया जाता है जिसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है जिसको आपलोग नही जानते उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट या उनका वीडियो कॉल न स्वीकार करे।
अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो तुरंत 24 घंटे के भीतर 1930 पर फ़ोन कर शिकायत दर्ज कराए ।इस मौके पर कॉलेज प्रधानाध्यापक फादर समीर कुल्लु, फादर मारियानुस घेरो,साइबर क्राइम अधिकारी हरिओम टंडन,प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार, एस आई शशांक मौर्य,कांस्टेबल अनुज यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी व विद्यालय परिवार के अध्यापक,छात्र छात्राएं मौजूद रहे

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 