गेहूं की अच्छी पैदावार से किसानों के खिले चेहरे
बभनजोत गोंडा। विकासखंड बभनजोत के ग्राम सभा केशव नगर ग्रांट पूर्वी निवासी रामधनी वर्मा व सुशील वर्मा ने दयाल कंपनी के कनक मोती गेहूं बीज की बुवाई 24 दिसंबर को की थी। जिसका शानदार परिणाम देखने को मिला है,1 एकड़ में 20 से 21 कुंतल तक उत्पादन हुआ है। वही दयाल ग्रुप की ओर से कृषक गोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद। मुख्य अतिथि के रूप में कम्पनी के रीजनल हेड करुणाशंकर मिश्रा व एरिया मैनेजर रजनीश तिवारी द्वारा बताया गया की सामान्य गेहूं प्रजाति के मुकाबले कनक मोती मे 25% अधिक उपज प्राप्त होती है। कनक मोती में एक अंकुरण में 16 से 17 वियास कर हो जाते हैं और इसकी लंबाई 107 से 110 सेमी तक होता है,और एक बाली में 60 से 70 दाने होते हैं।इसकी ऊपज एक एकड़ मे 20 से 21 कुंटल होते हैं। गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में गेहूं का योगदान लगभग 37% है l किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गेहूं में प्रोटीन की मात्रा अन्य अनाजों की तुलना में सबसे अधिक होती है l इसलिए खाद्यान्न के रूप में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसकी मांग दुनिया भर में रहती है l

किसानों को फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बीजों का सही से चयन करना अति आवश्यक है जिससे किसानों को ज्यादा फायदा हो सके l इस किसान गोष्ठी कार्यक्रम मे खाद बीज डीलर धनीराम वर्मा,आशीष पटेल,जोगेश वर्मा,राजकुमार वर्मा,रामविलास जायसवाल,और क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 