पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का हुआ सोशल ऑडिट
दुर्गा सिंह पटेल छपिया।
छपिया गोण्डा: छपिया के ग्राम सभा वासुदेवपुर में खुली बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का सोशल ऑडिट किया गया।
शनिवार को वासुदेवपुर में ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक हुई। बैठक में कृषि विभाग के एटीएम ब्रिजेश सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी जय कुमार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सोशल ऑडिट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की खुली बैठक में योजना के लाभार्थियों का सोशल ऑडिट कराया जा रहा है। बैठक में योजना के पात्र व अपात्र लाभार्थियों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी जय कुमार, हल्का लेखपाल शेष नारायण जायसवाल व ग्रामीण मौजूद रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 