बभनजोत। पंचायत भवन का भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
अकबर अली बभनजोत गोंडा ।
बभनजोत गोंडा।शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने 301 गौरा विधानसभा क्षेत्र गौरा के ग्राम पंचायत मोकलपुर में पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में ही वृक्षारोपण किया । विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है।

पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे, इससे ना सिर्फ भाग दौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी।

गौरा विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है । आये हुए ग्रामवासियों को प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर रामफेर प्रधान,रामविलास वर्मा पूर्व प्रधान,पप्पू सिंह पूर्व प्रधान,अरविंद कुमार प्रधान हथियागढ़,अमरनाथ पाण्डेय महामंत्री,अरूण प्रकाश शुक्ला महामंत्री,राम मूरत पासवान,प्रमोद वर्मा,राधेश्याम मौर्या,व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 