बहराइच। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कस्बा जरवल क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त/मतदान केंद्रों का निरीक्षण
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कस्बा जरवल क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त/मतदान केंद्रों का निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट बहराइच।
बहराइच 14 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के साथ 08 बूथों वाले मतदान केन्द्र जय जवान-जय किसान इण्टर कालेज का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने फातिमा गर्ल्स इण्टर कालेज में जाकर छात्राओं से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की और बेटियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने, भयमुक्त होकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने, मतदान के एवज़ में किसी प्रकार के लालच व प्रलोभन में न आने तथा सभी लक्षित वर्ग को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों, एसएसबी व पुलिस जवानों के साथ रूट मार्च भी किया।
रूटमार्च के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने ध्वनि विस्तारक यन्त्र से इस बात का ऐलान किया किया मतदाताओं को डराने-धमकाने, प्रलोभन, शराब, पैसे का लालच देकर निर्वाचन की शुचिता को प्रभावित करने तथा निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने वालों से जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देश पर विभिन्न स्तरों पर निगरानी दलों का गठन किया गया है जो ऐसे लोगों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने लोगों से अपील की कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोकतन्त्र के महापर्व निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। यदि कोई व्यक्ति निष्पक्ष मतदान में बाधा उत्पन्न करता है उसकी शिकायत जिला प्रशासन से करें, ऐसे लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 