गोंडा। नवाबगंज रोड पर हुआ भीषण हादसा ट्रैक्टर कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

गोंडा।मनकापुर नवाबगंज रोड पर हुआ भीषण हादसा ट्रैक्टर और कार की हुई आमने सामने टक्कर कार चालक समेत दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

 

ब्यूरो रिपोर्ट मनकापुर।

 

मनकापुर( गोंडा) शनिवार को दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर नवाबगंज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली व कार में आमने सामने भीषण दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर- नवाबगंज मार्ग पर भिटौरा गांव के चिरैया चौराहा मोड़ पर सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली व सेंट्रो कार में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार हेमंत उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र रामदयाल निवासी बैसपुर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ व सुमित उम्र 40 वर्ष पुत्र नंद किशोर निवासी उतरौला जिला बलरामपुर की हालत गंभीर हो गई है।

 

लोगो की माने तो दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग चौक पड़े। घटना की सूचना डायल 112 को दी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में दो गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर रवीश ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। वही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया की दोनों घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है दोनों वाहनों को पुलिस कस्टडी में लिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!