बाराबंकी। रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोविड संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्पित दिख रही है

रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोविड संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्पित दिख रही है

 

सिद्धौर बाराबंकी।

सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में केंद्र अधीक्षक रामसनेहीघाट डॉ संदीप तिवारी द्वारा जागरूक करके बैक्सीन से होने वाले को फायदे को बताकर कोविड का टीका लगवाने की अपील की जा रही है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट क्षेत्र के सौरभ शिक्षा सदन में टीकोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक करते हुए डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि यदि आपको कोविड संक्रमण के बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन का टीका लगा रहेगा तो कोरोना सहित अन्य संक्रमण से आपको ज्यादा परेशानी नही होगी, यदि आप संक्रमित होते भी है तो भी आपको हल्का जुकाम व बुखार होगा और हल्के इलाज के बाद आप स्वस्थ हो जाएंगे।

सीएचसी अधीक्षक डॉ संदीप तिवारी ने आयोजित टीकोत्सव कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को समझाते हुए कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद कभी कभी बुखार आ जाता है जिससे घबराने की आवश्यकता नही है एक पैरासिटामोल खा ले तो कोई परेशानी नही होगी। उन्होंने कार्यक्रम में पैरासिटामॉल दवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही मास्क लगाने व हाथ धोने की सही विधि बताई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे सौरभ शिक्षा सदन में टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो बच्चो ने अध्यापक के साथ मिलकर स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत धूप दीप व माला फूल से किया ।उसके बाद कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना के साथ किया गया इस दौरान उपस्थित बच्चों को डॉ संदीप तिवारी ने वैक्सीन आदि के बारे में अच्छे से जानकारी दी, इस दौरान वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने एक रंगोली बनाई जिसमे मास्क पहने हुए सफेद वेश में वैक्सीन लगाते हुए दिखाया गया इस रंगोली को काफी सराहा गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यपाक जगदीश शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ संदीप तिवारी, जगदीश शुक्ल, दिनेश चंद्र द्विवेदी, अनिरुद्ध मिश्र , सौरभ शुक्ला, संदीप मिश्र, नन्हेलाल, कुलदीप, किरण शुक्ला, आदर्श,अभिषेक सिंह एनम व अन्य छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!