गोंडा विधानसभा से जैकी और मनकापुर विधानसभा से श्याम नारायण कोरी को बसपा प्रत्याशी हुए घोषित।
बसपा की सरकार सर्व समाज की सरकार थी : सतीश चंद्र मिश्र
ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा।
गोंडा। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतश चंद्र मिश्र ने सोमवार को गोंडा में भाजपा और सपा सरकार पर जमकर हमला बोला । मनकापुर के के शाहपुर गांव के खेल मैदान में आयोजित वसपा मंडल स्तरीय जनसभा सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि पिछली समाजवादी सरकार के समय लूटमार , दुराचार , गुंडागर्दी और दंगा चरम पर था । सपा के साथ मिलकर भाजपा भी दंगा फसाद करवाती थी । केंद्र व प्रदेश की सरकारें सरकारी संस्थानों को उद्योगपतियों को वेचने का काम कर रही हैं । भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी तो नहीं देगी पर पकौड़े बेचने की सलाह देकर रोजगार देने का दावा करती है । इस दौरान सतीश चंद्र मिश्र ने गोंडा विधानसभा से जैकी और मनकापुर विधानसभा से श्याम नारायण कोरी को बसपा प्रत्याशी घोषित किया ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 