खोड़ारे गोंडा।पुआल से मचान में लगी आग से जलकर किसान की मौत
अब्दुल जावेद।(बभनजोत गोंडा)
खोड़ारे गोंडा। बैजपुर डड़ेवा गांव में खेत की रखवाली करने गया एक किसान खेत में बनी मचान पर सो रहा था । मचान के नीचे उसने अलाव जला रखा था । अलाव से मचान के पुआल में आग पकड़ ली । आग की लपटें मचान तक फैल गई । जिससे किसान गंभीर रूप से झुलस गया । उसे जिला अस्पताल लाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । थाना खोड़ारे क्षेत्र के बैजपुर गांव के मजरे डड़ेवा का रहने वालना महादेव ( 60 ) खेत में फसल की रखवाली करने गुरुवार की रात गया था । वहां खेत में बनी मचान के नीचे उसने अलाव जला ली और बैठकर तापता रहा था । कुछ देर बाद वह मचान पर सोने चला गया । इसी बीच अलाव की आग मचान तक फैल गई । जिससे मचान में भी आग लग गई । महादेव आग से गंभीर रूप से झुलस गया । उसे जिला अस्पताल लाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । पूर्व प्रधान ओंकार गुप्ता ने बताया कि मचान बहुत नीचा था , उसके नीचे पुआल रखे हुए थे । जिसके कारण आग मचान में लग गई ।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 