गौरा में सपा की पीडीए चौपाल कार्यक्रम: 2027 में सरकार बनाने पर जोर, रईस अहमद
बभनजोत गोंडा। 301 गौरा विधानसभा में P D A पर चर्चा कार्यक्रम ग्राम पंचायत रसूल पुर खान के ददरा पासी डीह में रामू पासवान और अजय पासवान द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने सम्बोधित करते हुए 2012 से
2017 तक अखिलेश यादव द्वारा किये गए कार्यो को बताया उनके द्वारा 102 एम्बुलेंस समाजवादी पेंशन 108 नम्बर एम्बुलेंस एवं लैपटॉप वितरण कन्या विद्या धन योजना शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाये जाने पर विस्तृत चर्चा किया बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला और बाबा साहब के बनाये हुए संविधान की रक्षा एवं 2027 में माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया
इस अवसर पर आयोजक रामू पासवान, अजय पासवान सन्त राम वर्मा डॉ अब्दुल रशीद राम राज पासवान अब्दुल रउफ मुन्ना लाल चैहान अनिल प्रजापति इनामुल्लाह करन यादव उमेश पासवान शेर अली आशिक़ अली तिलक राम गौतम सुखारी चौहान कृष्ण मोहन क़ाज़ी इंज़माम क़ाज़ी आसिफ अमित प्रजापति वीरू दादा रियाज़ अहमद नौशाद शाह अहमद रज़ा पिंटू पासवान शमसाद राजा बाबू राम बहादुर वर्मा शिव कुमार पासवान आदि सैकड़ो लोग माजूद रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 