ऑनलाइन जुए की लत ने युवक का बिगड़ा दिमाग, चाचा का ट्रैक्टर चोरी कर बेचने के फिराक में था, पुलिस ने दबोचा
खोड़ारे गोंडा। थाना क्षेत्र में एक छुपाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को ऑनलाइन जुए की लत नहीं अपराध की ओर धकेल दिया। आरोपी अनिल कुमार ने अपने चाचा तुलसीराम का सोनालिका ट्रैक्टर समेत रोटावेटर चोरी कर लिया। घटना सोमवार रात 10 बजे करीब ग्राम प्रधान सियाराम जायसवाल के घर के सामने खड़ा सोनालिका ट्रैक्टर डी आई 750 व रोटावेटर खड़ा था। मंगलवार सुबह जब किसान तुलसीराम को ट्रैक्टर गायब मिला। तो उन्होंने इस घटना की जानकारी खोड़ारे थाने पर देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार बर्नवाल की जांच में जुटी जांच के दौरान लोलपुर पुल थाना नवाबगंज पास जाते हुए पाया। पुलिस ने आरोपी को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि साहब मैं तीन पट्टी dream11 जैसे गेम खेलता हूं जिस कारण मेरे ऊपर काफी कर्ज हो गया है उधारी देने वाले लोग मुझ पर दबाव बना रहे थे उधारी देने के लिए मैंने 6 दिसंबर शाम को अपने चाचा तुलसीराम का ट्रैक्टर सोनालिका मय रोटावेटर ग्राम प्रधान सियाराम के घर के सामने से चुरा लिया था। तथा उसे दिन ग्राहक ना मिलने के कारण चोरी किए गए ट्रैक्टर को टिकरी जंगल में छुपा दिया था। चोरी में सहयोग करने वाले शिवम वर्मा पुत्र रामकुमार निवासी भवानीपुर बैजपुर सजहारा अयोध्या के साथ बेचने जा रहा था। थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि आरोपी को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 