खोड़ारे थाना क्षेत्र के सावंपुरा जंगल में मिली अधजली महिला के शव की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बभनजोत गोंडा। थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत मिली अधजली महिला के शव की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार शनिवार को थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जगन्नाथपुर स्थित सावंपुरा जंगल के पास एक अधजली महिला का शव प्राप्त हुआ था। सूचना पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा डॉग स्क्वायड एवं फॉरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल की जांच की गयी थी। शव की शिनाख्त मीना देवी के नाम पर हुई थी। मृतका की पुत्री ज्योति पुत्री हरिप्रसाद निवासी सेखुई इटवा सिद्धार्थनगर की तहरीर पर भगवानदीन निवासी देईपार भवानीगंज सिद्धार्थनगर के खिलाफ थाना खोड़ारे में हत्या व साक्ष्य मिटाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित कर थाना खोड़ारे प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था।मंगलवार को खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कोरी मय टीम ने घटना कारित करने के आरोपी को चन्द्रदीप घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त झाड़-फूंक का काम किया करता था। झांड़-फूंक के बहाने अक्सर आरोपी मृतका के घर आया जाया करता था। फरवरी 2023 में मृतका अभियुक्त भगवानदीन के साथ अपना घर छोड़कर चली आयी थी और उसी के साथ रहती थी। अभियुक्त भगवानदीन मृतका से गलत काम करवाना चाहता था महिला के मना करने से भगवानदीन छुब्ध हो गया था। और इसी बात के चलते भगवानदीन द्वारा सुनियोजित तरीके से महिला को सावंपुरा जंगल के पास ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव की शिनाख्त न हो इस कारण महिला को जला दिया था।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 