Gonda news: आईएएस एम अरुन्मोली बनीं गोंडा की नई सीडीओ

एपीटी न्यूज़। तमिलनाडु राज्य की मूल की एम अरुन्मोली को गोंडा का सीडीओ बनाया गया है। वह उत्तर प्रदेश कैडर की वर्ष 2017 बैच की सीधी भर्ती की आइएएस अधिकारी हैं। वह आईटी से बीटेक पास हैं। सीडीओ के तौर पर उनका यह पहला चार्ज है। इससे पहले वह फरूर्खाबद में तैनात थीं। जहां उन्होंने कोविड के दौरान
महती भूमिका निभाई थी। सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक कर चुकी सीडीओ ने कमांड सेंटर में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स के लिए चिकित्सकों के पैनल से विचार- विमर्श कर विशेष क्वेश्चनायर भी तैयार किया था।

 

जिले में पटरी से उतरे विकास की रफ्तार को वह गति देंगी। यहां सीडीओ के पद पर तैनात रहे आईएएस गौरव कुमार को शासन में प्रतिक्षारत रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!