Babhanjot:अच्छी सोच फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत
गोण्डा। बभनजोत ब्लाक के ग्राम पंचायत अलाउद्दीनपुर में अच्छी सोच फाउंडेशन की ओर से बच्चों को जागरूक किया साथ ही प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने का कार्य किया।
आपको बता दें कि 18 जनवरी को अच्छी सोच फाउंडेशन ने एक अभियान की शुरुआत किया है इस अभियान के तहत जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसों में जा जाकर विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा का महत्व बताना एवं प्रोत्साहित तथा पुरस्कृत करना है। अच्छी सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने बताया कि इस अभियान के तहत बभनजोत ब्लाक के ग्राम पंचायत अलाउद्दीनपुर के मदरसा अहले सुन्नत गुलशने मजहरे शोए बुल औलिया में कार्यक्रम हुआ जहां पर 135 बच्चों को पुरस्कृत किया गया इसी तरह हम आगे भी 28 फरवरी तक लगातार कार्यक्रम करेंगे

कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था के सदस्य मोहम्मद शफीक चौधरी , अब्दुल अली, मौलाना वकील साहब, हाफिज रमजान अली, इरशाद अहमद, रिफाकत अली,तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 