दिल्ली से गोंडा लौट रही बस ट्राली से टकराकर खड्डे में पलटी, 10 लोग घायल
संवाददाता, करनैलगंज (गोंडा)
दिल्ली से सवारी लेकर गोंडा लौट रही एक डबल डेकर बस सोमवार की भोर में हादसे का शिकार हो गई करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ पुलिस चौकी के समीप सड़क पर खडी ट्राली से टकराने के बाद बस खड्ढे में पलट गई। इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं।
घायलों में एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नौ
यात्रियों को छुट्टी दे दी गई जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के वक्त बस
में करीब 60 से 65 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सोमवार की भोर में करीब चार बजे हुआ जब दिल्ली से सवारी लेकर गोंडा लौट रही एक डबल
डेकर बस करनैलगंज रेलवे के क्रासिंग के पहले सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि नेपाली से टकराने के बाद बस बगल के खड्ढेनें जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच
गई मैं तेज धमाके की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग दौड़े तो देखा कि डबल डेकर बस गड्ढे में पड़ी है और यात्री उसी के बीच फंसे हुए हैं लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
प्रवीण पुत्र भोती प्रसाद (26) निवासी केशव नगर ग्रांट हरैया घाट, शिवेंद्र पुत्र राजेश कुमार (25) निवासी मनकापुर, उदय राज पुत्र जगप्रसाद (25) निवासी पांडेय पुरवा टिकरा खरगूपुर, सुरेंद्र सिंह पुत्र ज्ञानीराम (40) निवासी भटेशवर आगरा, जगदीश पुत्र बदलू (50) निवासी एली परसौली असरसा, गणेश कुमार पुत्र हरिकिशन (50) निवासी रानीपुर तरबगंज , रीतू पत्नी सोनी (30) निवासी फिरोजपुर सहदुल्लानगर , संजू पत्नी रामभवन (24) निवासी खिंदूरी , उषा पत्नी जयसिंह (21) निवासी गिन्नी नगर व मालती पत्नी इंद्रेश (40) निवासी उमरी बभनान घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक
उपचार किया प्राथमिक उपचार के बाद 9 यात्रियों को छुट्टी दे दी गई जबकि एक यात्री को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में घायल सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। खड्डे में पड़ी बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 