गोण्डा में बड़ा हादसा: बिजली का तार टूट कर गिरने से दो सगे भाई सहित तीन की मौत
संवाददाता । आवाज पब्लिक तक।
16 सितंबर 2022। गोण्डा उत्तर प्रदेश।
गोण्डा(करनैलगंज) बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट मे आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कोंचा क़ासिमपुर से जुड़ा है।
शुक्रवार को शाम करीब 7.30 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क किनारे बिजली के टूटे पड़े तार के चपेट में आकर कोंचा क़ासिम निवासी हरिराम के दो पुत्र नितीश कनौजिया(25) व सुमित कनौजिया(20) के साथ गांव के ही राजा सैनी(18) पुत्र सहजराम बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी गांव के समीप सड़क किनारे पड़े तार की चपेट में आकर तीनों झुलस गए।
राहगीरों ने युवकों को तड़पता देख पावर हाउस फोन करके लाइन कटवाया। उसके बाद आनन-फ़नान में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पहुँचाया। जहां, चिकित्सक डॉ मोहम्मद मुदस्सिर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही तत्काल उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने घटना का जायजा लिया। इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही में जुटे थे। वहीं, मृतक के पिता हरिराम व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 