तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य अतिथि रहे रईस।
बभनजोत गोंडा
विकासखंड बभनजोत में श्री राम दास धर्मराजी सरस्वती लघु माध्यमिक विद्यालय बनगवां में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ। बालक और बालिकाओं ने टोलियां बनाकर अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया तीन दिवसीय प्रशिक्षण इतना सफल रहा कि सभी बालक बालिकाएं देश भक्ति के प्रति उत्साहित दिखे भारत माता की जयकारों से पूरा विद्यालय गूंज रहा था।
इस कार्यक्रम में समापन के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रईस अहमद ने संबोधित किया और बेटियों से कहा कि आप हौसला रखो और आगे बढ़ो आज देश की बेटियां बेटों से किसी मामले में कमजोर नहीं है आज जब हाईस्कूल और इंटर की मेरिट लिस्ट आती है तो बेटियां टॉप करती हैं आज बेटियां वायु सेना में पायलट है हिंदुस्तान पाकिस्तान की वाघा सीमा पर आज हमारी बेटियां देश की रक्षा के लिए पेट्रोलियम का काम करती हैं।
आज पुलिस प्रशासन में हमारी बहने हमारी बेटियां तैनात है बेटियों ने हमेशा सराहनीय काम किया है चाहे वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी रही या इस देश की पहली महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल रही या आज हमारे देश की महा महिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी हमेशा देश की बहन बेटियों ने देश में प्रदेश में विश्व में परचम लहराने का काम किया है सबसे पहले अगर अंतरिक्ष में किसी ने जाने का साहस दिखाया था वह भी हमारी बहन कल्पना चावला जी थी देश की पहली आईएएस महिला किरण बेदी जी आप लोग मेहनत और ईमानदारी से पढ़िए आगे आसमान की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कीजिए जिला अध्यक्ष रईस अहमद को सुनकर बेटियां और विद्यालय का स्टाफ सभी लोग इतना उत्साहित थे तालियों की गड़गड़ाहट से और भारत मां की जय कारों से पूरा विद्यालय गूंज रहा था
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजमणि प्रसाद मौर्या ने भी बच्चों को संबोधित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम मौर्य ने बच्चों को अनुशासन में रहकर विद्यालय का और अपने मां बाप का प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए उनसे वचन लिया विद्यालय के अध्यापक रामकिशोर ने भी संबोधित किया और स्काउट गाइड प्रशिक्षण हेड तुफैल अहमद ने एक देश भक्ति गीत गाया लोगों में खूब वाहवाही हुई और उन को पुरस्कृत भी किया गया मुख्य अतिथि रईस अहमद को प्रबंधक व प्रिंसिपल और स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यापक दीनानाथ पाल हरि भजन आलोक कुमार श्रीवास्तव सरवन कुमार अशोक कुमार श्रीवास्तव राघवेंद्र प्रताप यादव अध्यापिका श्रीमती फूलमती जरीना बेगम माधुरी ओझा मधु मौर्य शिवानी ओझा रोशनी सिद्दीकी रिंका यादव डॉ उस्मान मोहम्मद आसिफ मोहम्मद अरशद आदि तमाम लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 