बभनजोत। खंड विकास अधिकारी एवं सीएचसी अधीक्षक ने फाइलेरिया उन्मूलन का किया शुभारंभ।

अकबर अली बभनजोत।

बभनजोत गोंडा। बभनजोत ब्लाक के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल गौरा चौकी में फाइलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ तरुण कुमार मौर्य के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।


बभनजोत ब्लाक के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्लोरियस में दो साल के ऊपर छात्र छात्राओं को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। अधीक्षक तरुण कुमार मौर्या ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम दिनांक 22 मई 2022 से 27 मई 2022 तक संचालित रहेगा।


विकासखंड बभनजोत में 140 गांव 79 पंचायत 10 न्याय पंचायत में फाइलेरिया की दवा पिलाने के लिए 203 टीमों का गठन किया गया है। कार्यक्रम के संचालन हेतु 29 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। सभी ग्राम सभा में जो दो साल के ऊपर के बच्चे हैं और स्वस्थ हैं उनको दवा पिलाई जाएगी। ग्राम सभा के हर घर जाकर घर पर ही बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।


सरकार की मंशा है कि जिस तरह से आज भारत में पोलियो मुक्त है। उसी तरह से भारत में 2030 तक फाइलेरिया मुक्त हो जाए क्योंकि केवल फाइलेरिया ही एक के कारण बचा है। जिससे लोग अपंगता के शिकार हो रहे हैं।


डॉ तरुण मौर्या ने बताया कि यह दवा सभी के लिए बहुत लाभदायक है। 2 वर्ष से कम बच्चों को व गर्भवती माताओं या किसी भी तरह के रोगियों को छोड़कर यह पूर्णता फाइलेरिया मुक्त कराने में यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।


मौके पर मौजूद रहे एडीओ पंचायत, आरबीएस की टीम, डॉक्टर सलमान, ब्लॉक कम्युनिटी, प्रबंधक केसरी प्रसाद, डॉ अजय गुप्ता , आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!