बभनजोत। खंड विकास अधिकारी एवं सीएचसी अधीक्षक ने फाइलेरिया उन्मूलन का किया शुभारंभ।
अकबर अली बभनजोत।
बभनजोत गोंडा। बभनजोत ब्लाक के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल गौरा चौकी में फाइलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ तरुण कुमार मौर्य के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बभनजोत ब्लाक के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्लोरियस में दो साल के ऊपर छात्र छात्राओं को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। अधीक्षक तरुण कुमार मौर्या ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम दिनांक 22 मई 2022 से 27 मई 2022 तक संचालित रहेगा।

विकासखंड बभनजोत में 140 गांव 79 पंचायत 10 न्याय पंचायत में फाइलेरिया की दवा पिलाने के लिए 203 टीमों का गठन किया गया है। कार्यक्रम के संचालन हेतु 29 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। सभी ग्राम सभा में जो दो साल के ऊपर के बच्चे हैं और स्वस्थ हैं उनको दवा पिलाई जाएगी। ग्राम सभा के हर घर जाकर घर पर ही बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
सरकार की मंशा है कि जिस तरह से आज भारत में पोलियो मुक्त है। उसी तरह से भारत में 2030 तक फाइलेरिया मुक्त हो जाए क्योंकि केवल फाइलेरिया ही एक के कारण बचा है। जिससे लोग अपंगता के शिकार हो रहे हैं।

डॉ तरुण मौर्या ने बताया कि यह दवा सभी के लिए बहुत लाभदायक है। 2 वर्ष से कम बच्चों को व गर्भवती माताओं या किसी भी तरह के रोगियों को छोड़कर यह पूर्णता फाइलेरिया मुक्त कराने में यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मौके पर मौजूद रहे एडीओ पंचायत, आरबीएस की टीम, डॉक्टर सलमान, ब्लॉक कम्युनिटी, प्रबंधक केसरी प्रसाद, डॉ अजय गुप्ता , आदि उपस्थित रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 