मनकापुर। सीएचसी में ऑक्सीजन के अभाव में महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने कांटा हंगामा
मनकापुर गोण्डा । सीएचसी में ऑक्सीजन न होने के कारण भर्ती बुजुर्ग महिला की सांस फूलने से मौत हो गई । जिससे परिजनों ने सीएचसी में जमकर हंगामा काटा । चिकित्सकों के काफी समझाने बुझाने पर परिवार वाले शव को अपने घर लेकर चले गए । मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासिनी करोड़पति देवी 70 वर्ष की बुधवार को दोपहर में अचानक तवियत खराब हो गई । जिसे परिजनों ने सीएचसी में लाकर भर्ती करा दिया ।

जहां चिकित्सक रवीश रिजवी ने प्राथमिक उपचार करके ऑक्सीजन का अभाव बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । उधर परिजन डायल 108 पर काल करके इमरजेंसी का हवाला देकर तत्काल एम्बुलेंस भेजने की बात कही । दो घंटे तक तीमारदार इंतजार करते रहे लेकिन एम्बुलेंस नही पहुंची ।मरीज की स्थिति ज्यादा बिगड़ते देख कर उसके बेटे सत्यप्रकाश का सब्र टूट गया और किसी अन्य वाहन की तलाश में अपनी मां को गोद मे उठाकर सीएचसी से बाहर जाने लगा । इसी बीच उसकी मां ने अपने बेटे की गोद मे ही दम तोड़ दिया । इतने में तमाम लोग इकट्ठा हो गये और सीएचसी में हंगामा काटने लगे । डॉक्टरों के काफी समझाने बुझाने से परिजन शांत हुए और शव को अपने घर लेकर चले गए ।


गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 