शाहजहांपुर: दबंगों के खौफ में गांव से पलायन करने को मजबूर हुआ ब्राहम्ण परिवार

शाहजहांपुर /वर्षों पुरानी चली आ रही जमीनी रंजिश के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के ही दवंगों के खौफ से एक ब्राहम्ण परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर हो गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दवंग लोग उसका जीना मुहाल किये हुए हैं आये दिन कभी घर पर फायरिंग कर देते हैं तो कभी रास्ते में घेर कर मारते हैं। पीड़ित का कहना है कि थाने से लेकर आलाधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन सिर्फ जांच का ही आश्वसन दे दिया जाता है।
शाहजहांपुर के रौजा थाना छेत्र के जमुका गांव का है। यहां के रहने बाले ब्रज किशोर का पूरा परिवार दवंगों के खौफ में गांव से पलायन करने को मजबूर है। पीड़ित ब्रज किशोर का कहना है कि उसी के गांव का रक्षपाल यादव जो की दवंग व्यक्ति है। उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित ने बताया कि दवंग रक्षपाल उससे 11बीघा जमीन को लेकर रंजिश मानता है। जिसको लेकर दवंग अपने दर्जनों साथियों के साथ आये दिन उसे रास्ते में घेर कर मारता है तो कभी उसके घर पर फायरिंग कर देता है। पीड़ित ने बताया कि दवंग दहशत फैला कर उसकी जमीन हड़पना चाहता है। पीड़ित ब्रज किशोर का आरोप है कि सिर्फ इतना ही नही दवंग रक्षपाल ने पीड़ित ब्रज किशोर को एक्सीडेंट में जान से मरवाने के लिए किसी को 5 लाख रुपये की सुपारी भी दे रखी है।

इसीलिये अपनी जान बचाने के लिए पूरा ब्राहमण परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। पीड़ित ब्रज किशोर का कहना है कि थाने से लेकर आलाधिकारियों तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सिर्फ जांच का ही आश्वसन दे दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!