छपिया में व्यापारी का हुआ अपहरण: बहाने से बुलाकर बोरी में भरकर ले गए बदमाश।

छपिया गोंडा में आज सुबह थाना छपिया के अंतर्गत बभनान स्थित जमुनहा में एक गल्ला व्यापारी के दुकान पर चार पहिया वाहन से पहुंचकर अज्ञात बदमाशों ने गल्ला व्यापारी को सामान खरीदने के बहाने दुकान पर सील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता को फोन कर बुलाया फिर बोरी में भरकर चार पहिया वाहन पर लादकर अपहरण कर लिया।

गन्ने के खेत में फेंक कर भागे आरोपी

कुछ देर बाद किडनैपरों ने फोन करके परिजनों से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की जिसको लेकर परिवार में हड़कंप मच गया आनन-फानन में छपिया पुलिस को सूचना दी गई जिससे पुलिस भी सक्रिय होकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की सक्रियता को देख अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने व्यवसाई को जगन्नाथपुर के पास गन्ने के खेत में धक्का देकर नीचे धकेल दिया और बदमाश फरार हो गया।

फोनकॉल की जा रही है जांच

यह मामला बभनान चौकी के थाना छपिया अंतर्गत आता है हालांकि व्यापारी घर वापस आ गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस सक्रिय होकर अपहरणकर्ताओं द्वारा किए गए फोन नंबर की डिटेल निकाल कर जांच कर रही है अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि अपहरण की तहरीर मिली है अपहरण हुआ व्यापारी मिल गया है उससे पूछताछ की जा रही है अपहरणकर्ताओं द्वारा किए गए फोन की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!