मेरठ:मुख्यमंत्री योगी ने मेडिकल कालेज में किया कोविड अस्पताल व नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कालेज में किया कोविड अस्पताल व नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मा0 मुख्यमंत्री जी ने आमजन से की कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील

उ0प्र0 में प्राप्त किया जायेगा शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य-मा0 मुख्यमंत्री जी

मुख्यमंत्री जी ने दिये सजगता व सतर्कता बनाये रखने के निर्देश

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में बनाए गए कोविड़ अस्पताल व नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार व अन्य सेवाओं की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने सजगता व सतर्कता बनाये रखने के निर्देश भी दिये। वहीं निरीक्षण उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी ने मीडिया ब्रीफिंग भी की।

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता से उन्होंने कोविड मरीजो की संख्या तथा उपलब्ध दवा तथा उपकरणों के विषय में जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि मेडिकल कालेज मेरठ की लैब द्वारा लखनऊ के संस्थानों के बाद सर्वाधिक 27 लाख से अधिक आरटीपीसीआर की जांच की है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कोविड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के पश्चात कोविड के सुचारू एवम सुगम संचालन तथा मरीजो की अच्छी देख भाल, साफ सफाई व पौष्टिक एवम सुपाच्य भोजन समय से उपलब्ध होने से संतुष्ट नजर आये।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ डॉ अखिलेश मोहन से मेरठ जिले में हुये अब तक के कुल टीकाकरण की संख्या की जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मेरठ जिले में अब तक 92 प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।

मीडिया को संबोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड की अब तक तीन लहर आ चुकी है प्रथम तथा द्वितीय लहर में उत्तर प्रदेश सरकार के सफल निर्देशन में चिकिसा शिक्षा एवम चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर कोरोना पर विजय हासिल की है। टीकाकरण भी व्यापक सँख्या में किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास किया है और करती रहेगी। फरवरी 2022 तक हर उत्तर प्रदेश निवासी को कोविड का कम से कम एक टीका लग जायेगा तथा उत्तर प्रदेश में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। सभी सरकारी कोविड अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होने आम जनमानस से अपील की कि कोविड के सभी नियमों का पालन करें, जब भी घर से बाहर जायें मास्क जरूर लगाये तथा सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी का पालन करें। सभी लोग कोरोना से बचाव रखें, सजग रहें सावधान रहें एवं अपने आप को स्वस्थ रखें।

इस अवसर पर एसीएमओ मेरठ तथा सर्विलांस आफिसर डॉ अशोक तालियान, सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के एसआईसी डॉ के एन तिवारी, कोविड अस्पताल के एसआईसी डॉ धीरज राज बालियान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!