बभनजोत सहकारी गन्ना विकास भवन समिति लिमिटेड का विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

बभनजोत सहकारी गन्ना विकास भवन समिति लिमिटेड का विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

 

अब्दुल जावेद बभनजोत।

 

गोण्डा | बभनजोत गोण्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा बुजुर्ग में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड गौराचौकी के भवन निर्माण का भूमि पूजन गौरा विधायक प्रभात वर्मा, ग्राम प्रधान राहुल शुक्ला, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सचिव आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा संपन्न किया गया इस अवसर पर गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि गन्ना समिति के खुद का भवन बन जाने से किसानों को काफी सुविधा होगी और क्षेत्र के लोगों का विकास होगा उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता थी कि 20 साल से इस समिति को भवन नहीं मिल पाया था लेकिन मैंने अथक प्रयास करके इसकी बिल्डिंग को मंजूरी प्रदान कराई और आज इसका भूमि पूजन कर शिलान्यास हो रहा है। सचिव आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि यह भवन 80 लाख की लागत से बनेगा और क्षेत्र का बिकास होगा। इस अवसर पर अब्दुल आजाद अंसारी जेष्ठ गन्ना निरीक्षक मनकापुर, कालीचरण अवर अभियंता, अनिरुद्ध शुक्ला, शोहरत बर्मा, विंदेश्वरी बर्मा, विक्रम प्रसाद, बनारसी लाल गुप्ता प्रधान , दशरथ वर्मा सहित तमाम क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!