Gonda:गोविंद प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज आयोजित श्रद्धांजलि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न
गौरा चौकी। गोविंद प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज आयोजित श्रद्धांजलि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न
अब्दुल जावेद की रिपोर्ट
बभनजोत गोंडा।
बभनजोत के गौरा चौकी में स्थित गोविंद प्रसाद शुक्ल इंटर कालेज में बुधवार को विद्यालय के संस्थापक व पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद शुक्ल के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे प्रतिभा सम्मान समारोह के अन्तर्गत कालेज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उसके बाद क्षेत्र से आए हुए गरीबों को 107 कंबल दिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह मुंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्वर्गीय श्री शुक्ल की प्रतिमा पर छात्र-छात्राओं और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।प्रतिभा सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी लवकुश कुमार ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वालों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राहुल शुक्ला ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों का स्वागत किया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक अतुल शुक्ल, प्रधानाचार्य अतिथि कुमार पाठक,बिक्की मिश्रा,पवन तिवारी,पहलवान तिवारी,अब्दुल सलाम, रईस अहमद, सियाराम जयसावल , कृष्णकान्त मिश्रा,राजनारायण गुप्त, रुद्रेश प्रताप सिंह,रंजीत शुक्ल ,कुलदीप शुक्ल ,अशोक कुमार श्रीवास्तव , अब्दुल अजीज, चिंटू खान, समस्त विद्यालय स्टाफ,सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।


गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 