Gonda:सपा नेता अबू आसिम आजमी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा मंदिर बनाकर पुजारी बन जाएं मोदी जी
सपा नेता अबू आसिम आजमी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा मंदिर बनाकर पुजारी बन जाएं मोदी जी
गोंडा जिले के गौरा विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मंच से ही प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है।
जावेद मजीद की रिपोर्ट
गौरा चौकी गोंडा।
अगले साल होने वाले चुनावी दंगल के लिए राजनैतिक पार्टियां विरोधी दलों पर जुबानी हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में गोंडा जिले के गौरा विधानसभा में सपा नेता अब्दुल कलाम मलिक के गांव राघव बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मंच से ही प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गए हैं मोदी जी फिर बनारस और कॉरिडोर का ओपनिंग कर रहे हैं।अबू आजमी ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हुए मंच से कहा, ‘कि मोदी जी मेरी एक सलाह है आप को कि आप एक मंदिर बनाकर पुजारी बन जाइये। छोड़ दीजिए यह काम आप से नहीं हो पाएगा, बैठिए लेकिन यह ढोंगी काम बंद करिए आप’। देश का युवा बेरोजगारी की मार तथा देश की जनता मंहगाई की मंहगाई से कमर टूट गई है और आप लोगों को जाति-पाति और हिन्दू मुस्लिम में उलझाकर रखें हैं

परिवर्तन यात्रा लेकर गोंडा पहुंचे थे आजमी
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सपा विधायक अबू आसिम आजमी सपा की परिवर्तन यात्रा लेकर गोंडा के गौरा विधानसभा क्षेत्र में पंहुचे थे। जंहा उनका जगह – जगह स्वागत हुआ और शहर से लेकर गांव तक उन्होंने तमाम जनसभाओं को संबोधित किया। आजमी नें शहर के कई नुक्कड़ और चौराहों पर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं। वंही गौरा विधानसभा क्षेत्र में अबू आजमी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की बनाई हुई खिचड़ी भाजपाई खा रहेअबू आजमी ने भाजपा सरकार को धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी बताया और यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की बनाई हुई खिचड़ी भाजपाई खा रहे हैं। मंच से उन्होंने मोदी और योगी सरकार को देश व प्रदेश को धर्म और जाति में बांटने वाली सरकार बताया। आजमी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की और कहा, नाकारा सरकारें ही हिंदू मुस्लिम की बात करती हैं, वो मंदिर और मस्जिद की बात करती हैं।
देश में कोई भी मुस्लिम जिन्ना का समर्थक नहीं
जिन्ना के मामले पर अबू आजमी ने साफ किया कि देश का बंटवारा करके जिन्ना नें हिंदू मुस्लिम एकता को खत्म कर दिया था। भारत देश में कोई भी मुस्लिम जिन्ना का समर्थक नहीं है और भाजपा एक बार फिर हिंदू मुस्लिम की बात कर सत्ता में आना चाहती हैं। समाजवादी पार्टी की तारीफ करते हुए अबू आजमी ने कहा कि समाज को लेकर सपा ने विकास किया था और जो सरकारें धर्म व मजहब के नाम पर चुनाव लड़ती हैं उनकी समाज में जगह नहीं होनी चाहिए।सपा की नीतियों से प्रभावित होकर हर पार्टी के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं और सपा में आने की नेताओं की होड़ लगी है। परिवर्तन यात्रा लेकर गोंडा पहुंचे अबू आजमी ने कहा की इस बार समाजवादी पार्टी ही सत्ता में आएगी जनता धर्म की राजनीति करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
इस अवसर पर राजेश्वर मिश्रा,पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, पूर्व विधायक अनवर महमूद खान, सपा जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, बभनजोत तृतीय से जिला पंचायत सदस्य अमर यादव, सपा नेता अब्दुल हफीज मलिक, अब्दुल लतीफ मलिक, सपा युवा नेता मंजूर मलिक, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 