करनैलगंज में पत्रकार को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी
करनैलगंज, गोण्डा। नगर के वरिष्ठ पत्रकार शिवानन्द जायसवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है जिसपर उन्होंने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
लखनऊ से प्रकाशित एक प्रमुख समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता शिवानन्द जायसवाल के फोन पर पांच नवम्बर की शाम को दो बार फोन आया। पहली बार तो उसने अपना नाम नहीं बताया लेकिन गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। लगभग बारह मिनट बाद पुनः फोन आया और उसने अपना नाम शुभ यदुवंशी बताते हुए कहा कि तुम बड़े पत्रकार बनते हो तुम्हारे भेजे में छ: की छ: गोलियां उतार दूंगा। तुम जहां भी रहोगे, वहीं आकर मारूंगा। उसने धमकी देते हुए कहा कि तुम ग्राम करुआ निवासी पंडित शेष नारायण की तरफ से पैरवी कर रहे हो, पैरवी करना बंद कर दो नहीं तो जान से मार दूंगा। श्री जायसवाल ने इस आशय की प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज करायी है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी कर रहे हैं।

रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान
गोंडा के हकीकुल्लाह चौधरी लॉ कॉलेज को BCI मान्यता मिली,अब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण विधि शिक्षा मिलेगी, LLB कोर्स शुरू होगा 