बढ़ई समाज ने ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन का किया आयोजन
बभनजोत गोंडा। बभनजोत ब्लॉक के दशरथ सिंह स्मारक पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा ब्लॉक स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की सम्मेलन में सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग इस समाज से मौजूद थे।जिला अध्यक्ष जय लाल शर्मा ने कहा कि जब विश्वकर्मा अवतार नल और नील समुंद्र में सेतु बना रहे थे। उस समय देवताताओं के साथ-साथ सृष्टि के सभी मानव विश्वकर्मा प्रभु का जयकारा लगा रहे थे, आज वही वंशज जो जन्मजात इंजीनियर होते हुए भी उनका सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक दशा दयनीय है।इससे साफ परिलक्षित होता है कि इस समाज की दशा षडयन्त्र के तहत दयनीय है एवं साजिश के तहत यह समाज बिखण्डित है। जिस समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति अच्छी है उसी समाज की राजनीतिक वर्चस्व भी है।
प्रदेश सचिव एडवोकेट दुर्गेश शर्मा ने कहा कि हमारा समाज अभी भी पिछड़ा हैं इन्हें जगाने की जरुरत है।जिस दिन यह समाज अपना महत्व समझ जायेंगे उसी दिन से यह एकता के सूत्र में पिरोना शुरु कर देंगे। वही इस दौरान संयोजक विजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में समाज में जागृत करने के लिए संगठन में कई पदाधिकारी बनाए गए हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, संगठन मंत्री रामसूरत शर्मा, जिला संगठन मंत्री महेंद्र प्रताप शर्मा, धर्मगुरु आचार्य जयप्रकाश शर्मा, संयोजक बिजेंद्र शर्मा, सम्मेलन के आयोजक राधेश्याम शर्मा, आरपी विश्वकर्मा समेत बढ़ई समाज से सैकड़ो लोग मौजूद रहे

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 