नशा मुक्ति व गुटका तंबाकू छोड़ने के आसान तरीके और नुस्खे: डॉ० जितेंद्र कुमार केजीएमयऊ
खोड़ारे गोण्डा। :नशा मुक्ति अभियान के तहत केजीएमयू के दंत चिकित्सक डाक्टर जितेंद्र कुमार ने अपने पैतृक आवास पर प्रेस वार्ता कर मिडिया के सामने आज के समाज मे नशा करने से हो रही हानियाँ एवं उपाय पर चर्चा कर समाज के लोगो से गुटखा खाने से बचने के लिए अपील किया।
कहा की वर्तमान समाज मे अधिकांश लोग गुटखा कहा कर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के चपेट मे आरहे है जिससे उनका जीवन दुखमय हो जाता है औऱ इसका प्रभाव उनके परिजनों के ऊपर पड़ता है अतः हमारा उन लोगो से अपील है की गुटखा जैसी नशे की वस्तुवो को सेवन न करे इसके लिए चिकत्साको के रिसर्च के माध्यम से एक प्रोजेक्ट के रूप मे पाउच तैयार किया गया है जिसकी क़ीमत पांच रुपया प्रति पाउच है इसका सेवन करने से गुटखा औऱ तम्बाकू का सेवन धीरे धीरे छूट जाएगा फिर उसे तम्बाकू, गुटखा का लत खत्म हो जाएगा इसके लिए वह बड़े पैमाने पर लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया गया। साथ ही साथ उन्होंने ने अपना विचार रखते हुए की हमारा प्रयास है हम समाज मे शिक्षा देने के लिए गरीब असहाय घर के बच्चो के लिए निजी निःशुल्क लाइब्रेरी खुलवाकर अच्छी शिक्षा प्रदान कर अपने क्षेत्र के बच्चो को शिक्षा के माध्यम से बच्चो के अंदर ज्ञान की क्रांति लाने का कार्य करेंगे जिससे हमारे क्षेत्र के लोगो का विकास हो औऱ वह देश औऱ समाज के लिए आदर्श नागरिक बन कर देश का मान बढ़ाएगे औऱ हमारा देश विकसित हो सकेगा।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 