Gonda news: परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में पहुंचे गोंडा सांसद राजा भैया व विधायक प्रभात वर्मा
खोड़ारे गोंडा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया का बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने सबसे पहले बुके देकर उनका स्वागत किया l वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों से गैजेट के इस्तेमाल के बारे में भी बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लोग औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं। यही चिंता की बात है। जब ईश्वर ने हमें एक स्वतंत्र अस्तित्व और असीम क्षमता वाला व्यक्तित्व दिया है तो गैजेट के गुलाम क्यों बनें?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ संवाद कार्यक्रम के अवसर पर आज श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज बभनजोत में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गोंडा लोकसभा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह (राजा भैया )एवं विधायक श्री प्रभात कुमार वर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर माननीय मोदी जी के संवाद को सुना l

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित रहे नीरज पटेल प्रमुख प्रतिनिधि बभन जोत, पवन कुमार मित्तल, शिव कुमार मित्तल, सोहरथ वर्मा, जीतेन्द्र पांडे,शिव प्रसाद यादव, विक्रम, विश्वनाथ पाठक, पप्पू शुक्ला ,राजन सिंह, कमलेश पांडे, जसवंत सिंह, गोमती यादव ,पिन्टू जयसवाल ,पप्पू सिंह ,बनारसी गुप्ता, बब्बन वर्मा, बिंदेश्वरी प्रसाद, गोमती यादव, रामखेलावन वर्मा, दशरथ वर्मा , हरिप्रसाद गुप्ता, आदि उपस्थित रहे l

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 