खोड़ारे:आग से नकदी सहित घर का सारा सामान जलकर राख
खोड़ारे गोंडा। विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग गृहस्थी का सामन व जेवरात समेत नगद जल कर हुआ राख। 6 लाख का हुआ नुकसान।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा इस्माइल के चम्पानगर चौराहे पर रामजग गुप्ता के पक्के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया मकान के अंदर धुआ और आग की लपट इतनी तेज हो गई कि मकान के अंदर घुस पाना मुश्किल हो गया। वही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद व सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया जिससे बने हुए आस-पास के मकानों में कोई हताहत नहीं हुई।
वही मकान मालिक के पुत्र झिने गुप्ता ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें एक महीना पहले जमीन बेचा था दूसरी जमीन खरीदने के लिए घर में ₹1.75 लाख नगद रुपया व 1 लाख तक का जेवरात अलमारी में रखा था व दो एंड्राइड मोबाइल, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, बेड समेत अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गई जिसमें लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है।
वही इस संबंध में हल्का लेखपाल राजेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर 1.49 लाख का नुकसान का आंकलन किया है उन्होंने बताया कि नगद रुपया जल गया है इसका अभी तक मुझे कोई अवशेष नहीं मिला। रिपोर्ट लगाकर तहसील को भेज दिया गया है।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 