वैज्ञानिक से अभद्रता पर दरोगा और सिपाही किए गए निलंबित, सीओ मनकापुर लाइन हाजिर
संवाददाता, मनकापुर (गोंडा) एपीटी न्यूज़
थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे एक वैज्ञानिक से अभद्र व्यवहार करना मनकापुर सीओ समेत चार पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। वैज्ञानिक से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनकापुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने पर क्षेत्राधिकारी, उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ के मजरा बिरतिया के रहने वाले डॉ सूर्य प्रकाश तिवारी वैज्ञानिक हैं। डा सूर्यप्रकाश के मुताबिक वह अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे हैं। गांव के कुछ लोग उनके निर्माण में नाजायज तरीके से हस्तक्षेप कर रहे हैं । इसकी शिकायत लेकर वह मनकापुर कोतवाली गए थे। डॉ. सूर्य प्रकाश का आरोप है कि कोतवाली में मौजूद उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, उपनिरीक्षक बीरबल व कांस्टेबल रूपेश पटेल ने उनकी बात नहीं सुनी।
शिकायत सुनने के बजाए उपनिरीक्षक बीरबल तथा कांस्टेबल रुपेश पटेल ने अभद्रता की। पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से आहत डॉ.सूर्य प्रकाश ने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार से की लेकिन उन्होंने भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को अवगत कराया था। एसपी ने उपनिरीक्षक बीरबल व कांस्टेबल रुपेश पटेल को निलंबित कर दिया है। दायित्वों में शिथिलता बरतने के
आरोप में मनकापुर क्षेत्राधिकारी संजय तलवार व उपनिरीक्षक विजय प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया है।
सौरभ वर्मा बने नए सीओ
मनकापुर सर्कल से हटाए गए क्षेत्राधिकारी संजय तलवार के स्थान पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सौरभ वर्मा को तैनाती दी है। इसके पहले सौरभ वर्मा सीओ लाइन के पद पर तैनात थे।
चोरी का खुलासा न करने पर बड़गांव चौकी प्रभारी नपे
नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महीना पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में विफल रहे बड़गांव चौकी प्रभारी प्रतीक पांडेय को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने निलंबित कर दिया है। बड़गांव चौकी प्रभारी की पिछले काफी दिनों से एसपी को शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसपी ने बुधवार की देर रात चौकी प्रभारी प्रतीक पांडेय को सस्पेंड कर दिया। उनके स्थान पर अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 