गौरा चौकी।चौकी प्रभारी के स्थातरण पर पुलिस चौकी पर हुवा विदाई समारोह।

गौरा चौकी गोण्डा :चौकी प्रभारी गौरा अरुण कुमार राय का हुवा बिदाई समारोह उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने चौकी प्रभारी के कार्यकाल मे उनके निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कार्य करने औऱ अच्छे व्यवहारो का किया प्रसंशा बताते चले की बिगत दिनों क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा उनके कार्य प्रणाली को देखते हुऐ पदोंउन्नति कर निरीक्षक के पद पर चयन कर मनकापुर कोतवाली मे अतरिक्त निरीक्षक के पद पर स्थानतरण किया था।

इस अवसर पर प्रधान राम खेलावन वर्मा, औरड़ीहा प्रधान अब्दुल गफ्फार, दिलीप गुप्ता, रक्षा राम, हरिप्रसाद गुप्ता, डाक्टर अब्दुल कादिर, डाक्टर अजय गुप्ता, रिजवान अली, अकबर अली, चिन्टू खान सहित अधिकांस गणमान्य व्यक्तियों औऱ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!