गौरा चौकी।चौकी प्रभारी के स्थातरण पर पुलिस चौकी पर हुवा विदाई समारोह।
गौरा चौकी गोण्डा :चौकी प्रभारी गौरा अरुण कुमार राय का हुवा बिदाई समारोह उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने चौकी प्रभारी के कार्यकाल मे उनके निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कार्य करने औऱ अच्छे व्यवहारो का किया प्रसंशा बताते चले की बिगत दिनों क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा उनके कार्य प्रणाली को देखते हुऐ पदोंउन्नति कर निरीक्षक के पद पर चयन कर मनकापुर कोतवाली मे अतरिक्त निरीक्षक के पद पर स्थानतरण किया था।

इस अवसर पर प्रधान राम खेलावन वर्मा, औरड़ीहा प्रधान अब्दुल गफ्फार, दिलीप गुप्ता, रक्षा राम, हरिप्रसाद गुप्ता, डाक्टर अब्दुल कादिर, डाक्टर अजय गुप्ता, रिजवान अली, अकबर अली, चिन्टू खान सहित अधिकांस गणमान्य व्यक्तियों औऱ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 