खोड़ारे: 5 लोगों को पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
खोड़ारे गोण्डा। खोड़ारे पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न मामलों में 5 लोगों का शांति भंग में किया चालान।
बुधवार को खोड़ारे पुलिस ने क्षेत्र में हुए विवाद में मारपीट के मामले में राजनरायन पुत्र रामविचार (38) निवासी मुराव डीह मुहआ पाकड़, रवीन्द्र कुमार पुत्र मुन्नीलाल (36) निवासी कूकनगर ग्रन्ट मिठवनिया, हरिशंकर पुत्र भुनेश्वरी प्रसाद (36) निवासी ग्राम बभनी, क्रान्ति पुत्री स्व0 ओम प्रकाश (30) निवासी मुराव डीह मुहआ पाकड़, सुमन पत्नी राजनरायन (35) निवासी मुराव डीह मुहआ पाकड़ पांच लोगों को उप निरीक्षक प्रेमानन्द मय पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर सभी लोगों के विरुद्ध शांति भंग में कार्रवाई करते हुए, माननीय न्यायालय किया रवाना।

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 