खोड़ारे: सिंचाई विद्युत मोटर चोर गैंग का खुलासा, चार आरोपी हुए गिरफ्तार, 12 मोटर बरामद
खोड़ारे गोंडा। शुक्रवार की रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खोड़ारे पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अदद हथौड़ी एक अदद एक्सा बिलेट एक अदद पलाश एक अदद पेचकस दो अदद रिन्च एक अदद टॉर्च व 12 अदद विद्युत सिंचाई मोटर बरामद हुआ है। जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए गए थे।

उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान उपनिरीक्षक छैल बिहारी कांस्टेबल दिलीप कुमार क्षेत्र में घूम रहे थे कि जरिए मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बलुआ के पहले नाला पुल के पास स्थित मंदिर के पीछे कुछ लोग छिपे हुए थे जो कहीं चोरी की योजना बना रहे हैं। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर खास की सूचना पर रात गस्त में निकले अन्य पुलिस उपनिरीक्षक रामधारी दिनकर कांस्टेबल दिलीप कुमार कांस्टेबल स्वामीनाथ कांस्टेबल कुजधंन चौहान हेड कांस्टेबल रामकुमार व कांस्टेबल आरपी सिंह को घारीघाट चौराहे पर मुखबिर की बताए स्थान पर दबिश देकर योजना बनाते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अपना नाम राजेश कुमार वर्मा पुत्र पंकज वर्मा, केशव नगर ग्रांट बलुआ थाना खोडारे गोंडा, दुर्गेश कुमार मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य, निवासी केशव नगर ग्रांट पश्चिमी बिजहारिया थाना खोडारे गोंडा, कन्हैयालाल वर्मा पुत्र रामसनेही वर्मा निवासी बकुई खुर्द थाना खोड़ारे गोंडा, दूजे पुत्र राम अजोर निवासी केशव नगर ग्रांट कैदराबाद थाना खोड़ारे गोंडा, बताया इन सभी के निशानदेही पर सेवई नाला के किनारे से दो अदद विद्युत सिंचाई मोटर बरामद किए गए जो थाना स्थानीय पर दो पहले से ही मोटर चोरी का मुकदमा दर्ज था, कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों की निशानदेही पर हरैया घाट के पास सागवन की बाग में चार अदद विद्युत सिंचाई मोटर, व बलवा तिराहे के पास बनी पुलिया के पास तीन अदद बिजली सिंचाई मोटर व घारी घाट चौराहे से 100 मीटर पहले पुलिया के पास 3 अदद बिजली मोटर बरामद हुए हैं, इनके विरुद्ध चोरी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, इस सराहनीय कार्य से आम जनमानस पुलिस की प्रशंसा कर रही है,
प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया है, और उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं

गोंडा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष बने राघवेंद्र तिवारी महामंत्री देवमणि
रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा ने उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में परदेश सचिव पद पर किया नामित
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम:खोड़ारे पुलिस ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
खोड़ारे पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
दो सौ रूपये न मिलने पर पहले पिता पर किया हमला फिर खुद दे दी जान 